GST Center Franchise 2020 में खोलकर कमाई करने का मौका


जीएसटी सुविधा सेण्टर भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी है पूरे भारत में 10000+ से भी ज्यादा सुविधा सेंटर्स 200+ से भी ज्यादा सर्विसेज की सुविधा पुरे भारत में पुरे भारत में एक मात्र ऑथोराइज़्ड मुद्रा लोन एप्लीकेशन प्रोवाइडर

देश में गुड्स एंड सर्विस टैक् (जीएसटी) लागू होने से जहां बिजनेस करना आसान हो गया है।
एफ्फीजेंट जिल्ल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑथोराइज्ड जीएसटी सुविधा सेंटर्स पर ट्रेंड एक्सपर्ट्स बिजनेस को समझने में मदद करने के साथ फाइनेंशियल रिपोर्टिंग की जरूरत को पूरा करते हैं। इसके अलावा कम फीस लेकर कारोबारियों को जीएसटी रिटर्न फाइल, फाइनेंसियल सर्विसेज, बैंकिंग सर्विसेज, लोन , ट्रेवल जैसी 200+ से भी अधिक सुविधाएँ देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
जीएसटी सुविधा सेंटर्स आपको 11 क्षेत्रों मे सुविधा देती है
  • ·         एजुकेशन
  • ·        फाइनेंसियल सर्विसेस
  • ·         बैंकिंग सर्विसेस
  • ·         लोन
  • ·         G2C सर्विसेज
  • ·         ट्रेवल सर्विसेस
  • ·         इन्स्योरेन्स सर्विसेस
  • ·         हेल्थ केयर
  • ·         कंस्यूमर दुरेबल आइटम्स
  • ·         बिल पेमेंट
  • ·         एम्प्लॉयमेंट 

जीएसटी सुविधा सेंटर्स आपको देती है 200  से भी अधिक सर्विस जिसमे आपको अपने बिज़नेस की लिए एक स्थान से ही सारी मदद मिलती है जैसे की एकाउंटिंग ,बैलेंस शीट,डिजिटल सिग्नेचर, -वे बिल, सीए सर्टिफिकेशन ,सीएमए रिपोर्ट ,आईटीआर सम्बंधित सारी सेवाओं के  साथ लोगो डिजाइनिंग जैसे सर्विस भी शामिल है।ये सर्विस केवल भारत मे व्यापार करने वालो के लिए ही नहीं बल्कि जो भारतीय विदेश मे आयात निर्यात करते उनके लिए भी सहायक है क्युकि अब -वे बिल की माध्यम से व्यापार मे काफी आसानी होगी भारत मे कोई भी फ्रैंचाइज़ी आपको इतनी सर्विस नहीं देती। अब आपको अलग अलग जगह जाकर अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना हो या आईटीआर भरना हो , हर छोटी से छोटी और बड़ी जीएसटी, फाइनेंसियल (CA चार्टेड अकाउंटेंट सर्विसेज), बैंकिंग, लोन, ट्रेवल, G2C सर्विस यहाँ मौजूद है

फाइनेंसियल सर्विसेस
जीएसटी सुविधा सेंटर्स आपको चार्टेड अकाउंटेंट सम्बंधित सारी सर्विस जैसे सीए सर्टिफिकेशन  ,मनी मैनेजमेंट, ऑडिट अकाउंट का एनालिसिस, टैक्सेशन, फाइनेंशियल एडवाइज , उद्योग आधार आदि सर्विस देता है।दैनिक भास्कर के मुताबिक बाजार मे सीए जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए ही खाली 15 हज़ार रुपए और आई टी आर भरने के लिएहज़ार रुपए लेते वही जीएसटी सुविधा सेंटर्स अपने ग्राहकों से जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए खाली 1 हज़ार लेती है। बाजार के मुकाबले जीएसटी सुविधा सेंटर्स अपने ग्राहकों को कम से कम किमत पर सुविधाएं देती है
जीएसटी सुविधा सेंटर्स एक मात्र ऐसी फ्रैंचाइज़ी है जो अपने ग्राहकों को समय - समय पर हर एक अपडेट देती है , बेहतर सेवा के लिए "होम सर्विस" की भी सुविधा उपलब्ध है | जीएसटी सुविधा सेंटर्स केवल अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा, बल्कि कम दाम और टेक्निकल सपोर्ट भी देती है जिन सर्विस के लिए आपको महीनो तक सीए के दफतरो के चक्कर लगाने होते है अब वो सारी CA (चार्टेड अकाउंटेंट) सर्विसेज आप जीएसटी सुविधा सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं  वो भी  घर बैठे बिना किसी परेशानी के

बैंकिंग सर्विसेस
जीएसटी सुविधा सेंटर बैंकिंग सेक्टर से रिलेटेड सर्विसेज जैसे फिक्स्ड डिपाजिट , मनी ट्रांसफर( आधार मनी ट्रांसफर, डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर ) क्रेडिट कार्ड, प्री-पेड कार्ड, और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी सर्विसेज भी प्रदान करता है  

लोन/ इन्स्योरेन्स सर्विसेस
आप अपने नजदीकी जीएसटी सुविधा सेंटर पर सभी तरह के लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जीएसटी सुविधा सेंटर पर सभी तरह के लोन जैसे की पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन, प्रॉपर्टी लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है
इतना ही नहीं जीएसटी सुविधा सेंटर्स आपको इन्स्योरेन्स कि सुविधा भी देता है | जीएसटी सुविधा सेंटर पर सभी तरह के इन्स्योरेन्स जैसे की हेल्थ, वाहन, ट्रेवल, कैंसर, होम, कॉर्पोरेटिव, पर्सनल एक्सीडेंट इन्स्योरेन्स की सुविधा उपलब्ध है
इन सभी सर्विसेज के साथ आप जीएसटी सुविधा सेंटर द्वारा G2C सर्विसेज ( गवर्नमेंट टू कस्टमर सर्विसेज ) के योजनाओ का भी लाभ उठा सकते हैं

G2C सर्विसेज
G2C सर्विसेज ( गवर्नमेंट टू कस्टमर सर्विसेज )
अब आसानी से G2C सर्विसेज के अंतर्गत आने वाली  डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट और प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के लिए जीएसटी सुविधा सेंटर्स द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाएं

ट्रेवल सर्विसेस
इन सभी सर्विसेज के साथ आप जीएसटी सुविधा सेंटर के माध्यम से ट्रेन, फ्लाइट, होटल बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है
अपने नजदीकी जीएसटी सुविधा सेंटर के बारे में जानने के लिए कॉल करें (1800-843-5500)
Website per click kre – gstsuvidhacenters.com 

Comments

  1. Great and good profitable gst center frenchise business in 2020

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

GST Suvidha Center A Franchise Business Opportunity 2021

What is FSSAI License and Registration Process

What is the Difference Between Jan Aushadhi Kendra & GSC Aushadhi Kendra