GST Center Franchise 2020 में खोलकर कमाई करने का मौका
जीएसटी सुविधा सेण्टर भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी है । पूरे भारत में 10000+ से भी ज्यादा सुविधा सेंटर्स । 200+ से भी ज्यादा सर्विसेज की सुविधा पुरे भारत में । पुरे भारत में एक मात्र ऑथोराइज़्ड मुद्रा लोन एप्लीकेशन प्रोवाइडर । देश में गुड्स एंड सर्विस टैक् स ( जीएसटी ) लागू होने से जहां बिजनेस करना आसान हो गया है। एफ्फीजेंट जिल्ल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑथोराइज्ड जीएसटी सुविधा सेंटर्स पर ट्रेंड एक्सपर्ट्स बिजनेस को समझने में मदद करने के साथ फाइनेंशियल रिपोर्टिंग की जरूरत को पूरा करते हैं। इसके अलावा कम फीस लेकर कारोबारियों को जीएसटी रिटर्न फाइल , फाइनेंसियल सर्विसेज , बैंकिंग सर्विसेज , लोन , ट्रेवल जैसी 200+ से भी अधिक सुविधाएँ देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जीएसटी सुविधा सेंटर्स आपको 11 क्षेत्रों मे सुविधा देती है · एजुकेशन · फाइनेंसियल सर्विसेस · ...